¡Sorpréndeme!

BSF Jawan अपने घर Howrah पहुंचे तो Purnam Shaw के पहले शब्द क्या थे | Pakistan | BSF Jawan Return

2025-05-23 5 Dailymotion

BSF Jawan: 14 मई को बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साव (Purnam Kumar Shaw) पाकिस्तान (Pakistan) के चंगुल से रिहा हुए थे...जिसके बाद आज यानी 23 मई को वो अपने घर पहुंचे हैं...अपने घर आने की खुशी तो हर किसी को होती है...लेकिन जब बीएसएफ जवान पूर्णम साव (BSF Jawan Purnam Shaw) जैसी स्थिति से गुजरने के बाद घर लौटने के मिला हो तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है...पूर्णम कुमार साव अपने घर हावड़ा पहुंचे...हावड़ा स्टेशन (Howrah Railway Station) पर गाड़ी के रुकते ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया...खुशी से भरी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया...बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव का स्वागत हो भी क्यों ना...उन्होंने आखिर एक ऐसी जंग जीती है...जिसमें भारत का गर्व शामिल है...पाकिस्तान के हमले के बीच पूर्णम कुमार साव के पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर ने देश को हिला दिया था...लेकिन जब 14 मई को वो रिहा हुए...तब सबको राहत मिली है...और वहीं अब जब वो अपने घर पहुंचे हैं...ना केवल बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार साव खुश दिखाई दिए..


#bsfjawan #bsf #purnamshaw #pmmodi #shehbazsharif #pakistan #indiapakistanrelation #Peripharal #PoliticsToday

~HT.178~GR.124~PR.87~ED.276~